नई दिल्ली, । : गेट 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। सर्वोच्च न्यायालय गेट 2022 परीक्षा के आयोजन को स्थगित किए जाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति विक्रमनाथ की खण्डपीठ ने आज, 3 फरवरी 2022 को गेट परीक्षा के लिए आवेदन किए कुछ उम्मीदवारों द्वारा ही दायर महामारी के बीच परीक्षा के आयोजन की तारीख को आगे बढ़ाये जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान इसे रद्द की। शीर्ष अदालय के निर्णय के बाद अब आइआइटी खड़गपुर द्वारा गेट 2022 परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही 5 फरवरी 2022 से किया जाएगा।
बता दें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (गेट) के आयोजन को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में आज यानि 3 फरवरी 2022 को सुनवाई होनी थी। वर्ष 2022 की गेट परीक्षा के लिए आवेदन किए कुछ उम्मीदवारों द्वारा ही उच्चतम न्यायालय में दायर की गई इस याचिका में मांग की गयी थी कि महामारी की स्थिति को देखते हुए परीक्षा का आयोजन स्थगित किया जाए।
इससे पहले, भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन. वी. रमन्ना की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की खण्डपीठ के समक्ष प्रस्तुत गेट 2022 उम्मीदवारों द्वारा दायर याचिका पर खण्डपीठ ने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए जाने का आदेश कल, 2 फरवरी 2022 को दिया था। इस याचिका में उम्मीदवारों का पक्ष रख रहे अधिवक्ता पल्लव मोंगिया ने याचिका की आकस्मिक सुनवाई की गुजारिश खण्डपीठ से की थी। इसके बाद शीर्ष अदालत द्वारा मामले की आकस्मिकता को समझते हुए इसकी आज सुनवाई किए जाने का आदेश दिया गया था।
देश भर की विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) में समय-समय पर विज्ञापित किए जाने भर्तियों के साथ-साथ विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में मास्टर्स डिग्री कोर्सेस में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित किये जाने वाले गेट के इस वर्ष के आयोजन को स्थगित करने की मांग उम्मीदवार लगभग 1 महीने से कर रहे हैं। COVID-19 की तीसरी लहर के प्रकोप के बाद और कई शहरों और राज्यों में यात्रा प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, इन्हीं के मद्देनजर छात्रों द्वारा कई ऑनलाइन अभियान चलाए गए हैं। हालांकि, IIT खड़गपुर ने परीक्षा के आयोजन के मामले में कोई ढील नहीं दी है।