News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Germany LIVE: पीएम मोदी ने कहा- हम भारतीय कहीं भी रहें, अपनी डेमोक्रेसी पर गर्व करते हैं


नई दिल्ली, । जी-7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी पहुंच चुके हैं। जर्मनी के म्यूनिख में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। आज शाम 6:30 बजे (IST) पीएम मोदी म्यूनिख में एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी।

पीएम मोदी ने कहा

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज शाम लगभग 6:30 बजे (भारत समयानुसार), मैं गतिशील शहर म्यूनिख में एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा। मैं भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। हमारे डायस्पोरा ने विविध क्षेत्रों में खुद को प्रतिष्ठित किया है और हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।

म्यूनिख में सामुदायिक कार्यक्रम शुरू होने को पूरी तरह से तैयार है। इस वक्त वहां पर भारत की सांस्कृतिक विविधता और जीवंतता को प्रदर्शित करने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है।

जर्मनी में कुछ ऐसा रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम

जर्मनी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो सत्रों को संबोधित कर सकते हैं। इसमें एक सत्र पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु का होगा और दूसरे सत्र में खाद्य सुरक्षा, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे विषय शामिल हैं। इस शिखर बैठक से इतर प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कुछ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। जी7 शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण दोनों देशों की करीबी गठजोड़ और उच्च स्तरीय राजनीतिक सम्पर्क की परंपरा के मद्देनजर दिया गया है।

आपको बता दें कि जी-7 समूह दुनिया के सात सबसे अमीर देशों का समूह है जिसकी अध्यक्षता अभी जर्मनी कर रहा है, जिसमें ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, ईटली, जापान और अमेरिका शामिल है। विदेश सचिव ने बताया कि जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन जर्मनी की अध्यक्षता में हो रहा है जिसमें अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू सहित कई अन्य शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं।