Latest News अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

UP: अवैध शराब का धंधा कर रहे आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला,


  • अलीगढ़ में पुलिस अवैध शराब का धंधा कर रहे आरोपी को पकड़ने गई थी. इस दौरान पुलिस टीम पर गांववालों ने हमला कर दिया.

अलीगढ़: अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना पर आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस के साथ गांव वालों ने मारपीट की. पुलिस वालों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. गांव वालों का आरोप था कि पुलिस अपने साथ ही शराब लाई है व जबरदस्ती गांव वालों को फंसाना चाह रही है. घटना के बाद बड़ी संख्या में फोर्स गांव पहुंच गया. पुलिस अब मामले में कार्रवाई की बात कह रही है.

गांववालों ने पुलिस को घेरा

अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र अधौन निवासी आस मोहम्मद उर्फ भूरा अपने गांव में देसी व अंग्रेजी शराब बेचता है. अवैध शराब की मुखबिर की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंच गई, और जहां भूरा शराब बेच रहा था, वहां पर शराब की तीन पेटी बरामद कर ली. जब शराब की पेटी और भूरा को लेकर पुलिस वहां से चली तो गांव वालों ने पुलिस को घेर लिया. भूरा गाड़ी से कूदकर भाग गया. पुलिस को चारों ओर से ग्रामीणों ने घेर लिया, और हंगामा करने लगे. चौकी इंचार्ज पनेठी सिद्धार्थ चौधरी, कांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार तीनों को ग्रामीणों ने घेर लिया, और हाथापाई करते हुए शराब की पेटियों को गाड़ी से निकाल लिया. दरोगा द्वारा गाली गलौज करने पर ग्रामीण भड़क गए, और दरोगा व सिपाहियों से हाथापाई शुरू कर दी. सूचना पाकर थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया. अकराबाद थाने से दरोगा सिद्धार्थ चौधरी सिपाही रोहित कुमार राहुल कुमार को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया.