Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Goa : 30 अक्टूबर को गोवा के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी


  1. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले 30 अक्टूबर को एक दिन के दौरे पर गोवा जाएंगे. कांग्रेस की गोवा इकाई के प्रमुख गिरीश चोडनकर ने यह जानकारी दी. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान वो पणजी के बम्बोलिम में एसपीएम स्टेडियम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार, राहुल गांधी 30 अक्टूबर को सुबह 11 बजे यहां पहुंचेंगे और उसके बाद वह डोना पाउला में अंतरराष्ट्रीय केंद्र में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. राहुल की यात्रा महत्व रखती है क्योंकि कांग्रेस अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटी है. इसे विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज माना जा रहा है.

साल 2017 के गोवा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 40 सदस्यीय सदन में सबसे अधिक 17 सीटें जीती थीं, जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 13 सीटों पर ही कामयाबी मिल सकी थी. लेकिन बीजेपी क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने में सफल रही थी. बाद में कांग्रेस के विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पिछले 5 सालों में कांग्रेस के 13 विधायक बीजेपी में जा चुके हैं.

कांग्रेस के कई नेता छोड़ चुके हैं पार्टी

राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (TMC) में जा चुके हैं. टीएमसी विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी में जुटी है. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस विधायक लुइजिन्हो फलेयरो ने भी पिछले महीने कोलकाता में टीएमसी की सदस्यता ली थी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को संबोधित अपने इस्तीफे में फलेयरो ने आरोप लगाया था कि पार्टी की गोवा इकाई का नेतृत्व ऐसे नेताओं की ‘मंडली’ कर रही है, जिनकी प्राथमिकता अपने निजी हित हैं.