News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Goa Assembly Election 2022 : गोवा में बंपर वोटिंग, 78.94 प्रतिशत हुआ मतदान


नई दिल्‍ली, । गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। राज्य में मतदान को देखते हुए सुरक्षा व्‍यवस्‍था को और अधिक चौकस किया गया। गोवा के गवर्नर ने मतदान की शुरुआत में ही अपनी पत्‍नी के साथ तलेइगाओ एसी, पीएस नंबर 15, डोना पाउला में वोट डाला। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने अपनी पत्‍नी समेत गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बैना निर्वाचन क्षेत्र 25- वास्को डी गामा में अपना वोट डाला। इसकी जानकारी राजभवन ने ट्वीट कर दी। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ। भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार गोवा में शाम 7 बजे तक 75.29 प्रतिशत मतदान हुआ है। गोवा के मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ने कहा कि गोवा में 78.94% वोटिंग हुई। सबसे अधिक मतदान सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र में 89.64% दर्ज किया गया। उत्तरी गोवा में दक्षिण गोवा की तुलना में 78 प्रतिशत अधिकतम 79 प्रतिशत मतदान हुआ है। आज के मतदान में 14 ईवीएम और 8 बैलेट बदले गए।

गोवा विधानसभा चुनाव से जुड़े प्रमुख बिंदु

गोवा के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी कुनाल ने बताया है कि माक ड्रिल के दौरान करीब 11 व्‍यापट मशीनों को बदला गया है जो कि एक सामान्‍य प्रक्रिया है। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि इस बार राज्‍य में रिकार्ड मतदान देखने को मिलेगा। उन्‍होंने लोगों से अपना मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कोटोम्बी गांव में अपने मताधिकार का प्रयोग कहा। इस मौके पर उन्‍होंने लोगों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्‍या में आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्‍होंने ये भी कहा कि भाजपा सरकार का काम सभी के सामने है। उत्पल पर्रिकर (निर्दलीय) और माइकल लोबो (कांग्रेस) नहीं जीतेंगे, क्योंकि भाजपा बहुमत के साथ आ रही है।

राज्‍य के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्‍पल पर्रिकर भी पणजी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और जायजा लिया। इससे पहले उन्‍होंने अपनी पत्‍नी सुरक्षना के साथ श्री रुद्रेश्‍वर देवास्‍थन में जाकर पूजा-अर्चना की।

गोवा के प्रमुख चुनाव अधिकारी ने ट्वीट कर बताया है कि राज्‍य में मतदान के लिए बुजुर्गों और युवाओं में जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिल रहा है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने भी लोगों को मतदान के लिए जरूरी चीजों को लेकर ट्वीट किया है और इस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।