बिजनेस

Gold हो गया इतना महंगा, चांदी की कीमत में भी आई तेजी


निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए वित्त बजट के बाद सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। भारतीय बाजारों में आज एक बार फिर से इन दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतों में इजाफा हुआ है।

एमसीएक्स पर पिछले दो सत्रों में मजबूत उछाल के बाद सोने की वायदा कीमत में आज भी 0.4 प्रतिशत की तेजी आई है। इससे यह सोना 48,038 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है।

वहीं चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। चांदी 0.2 प्रतिशत की बढक़र के साथ 70,229 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा चुकी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत में 1.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। साल 2021 अगस्त माह में सोने की कीमत रिकॉर्ड 56,200 रुपए के स्तर पर पहुंच गई थी। वैश्विक बाजारों में में सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिला है।