Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Gold Rate Today: सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, चांदी की चमक भी बढ़ी


रांची, । Gold Silver Rate Today सोने के भाव में जबरदस्त उछाल आया है। वहीं, चांदी भी अप्रत्याशित तेजी के साथ अपनी चमक बढ़ा रही है। आज यानि शुक्रवार, 18 फरवरी को राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत में 800 रुपये प्रति 10 ग्राम की जबरदस्त तेजी आई है। आज यह बाजार में 48,500 रुपये पर पहुंच गई है।

जबकि कल यानि बुधवार, 17 फरवरी को यह 100 रुपये की मामूली बढ़त के साथ प्रति 10 ग्राम 47,700 रुपये पर बिकी थी। वहीं, चांदी में भी प्रति किलो 1000 रुपये की जोरदार उछाल दर्ज हुई है। कल जहां चांदी 66,000 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी थी। वहीं, आज यह प्रति किलो 67,000 रुपये पर ट्रेंड कर रही है।

ऐसे में आपको बता दें कि अगर आप आज सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी करने वाले हैं, तो आज यह आपको महंगे पड़ने वाले हैं। शहर के सर्राफा व्यवसायी आने वाले समय में इनकी कीमतों में और भी तेजी आने की बात कह रहे हैं।