नई दिल्ली/रेवाड़ी/गुरुग्राम। देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के दो जिलों गुरुग्राम और रेवाड़ी से बड़ी खबरें आ रही हैं। एक ओर जहां उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं तो वहीं रेवाड़ी निवासी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इंटरनेट मीडिया पर खुद के कोरोना वायरस की चपेट में आने की जानकारी दी है।
बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह ने ट्वीट कर न केवल खुद के कोरोना की चपेट में आने की जानकारी दी है, बल्कि संपर्क में आने वालों से जांच कराने के लिए भी कहा है। यहां पर बता देना जरूरी है कि दिल्ली में तेजी से कोरोना अब पैर पसार रहा है। बुधवार को 24 घंटे के दौरान 1375 लोग कोरोना की चपेट में आए, सुखद बात यह है कि बुधवार को किसी की मौत नहीं हुई। दिल्ली की तरह महाराष्ट्र में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।