Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण लाल निशान में खुला बाजार सेंसेक्स 369 अंक फिसला


नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार बुधवार (16 अगस्त, 2023) को कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों द्वारा की जा रही बिकवाली के चलते गिरावट के साथ खुला। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 369.03 अंक गिरकर 65,032.89 अंक और निफ्टी 117.35 अंक गिरकर 19,317.20 अंक पर खुला।

एनएसई पर आज आईटी, सरकारी बैंक, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में हरे निशान में हैं, जबकि ऑटो, फार्मा, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा इंडेक्स में लाल निशान खुले हैं। सुबह 10 बजे तक 1075 शेयर हरे निशान में और 874 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

बता दें, भारतीय बाजार में गिरावट की एक वजह सोमवार को आए महंगाई के आंकड़ों को भी माना जा रहा है। जुलाई में खुदरा महंगाई दर 15 महीनों के उच्चतम स्तर 7.44 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

 

कौन-से हैं लूजर्स और गेनर्स?

सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, कोटक महिंद्रा, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स,एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, टीसीएस, अल्ट्राटेक, सनफार्मा, एमएंडएम और मारुति सुजुकी के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

इन्फोसिस, एचसीएल टेक, आईटीसी, टेक महिंद्रा, विप्रो, एसबीआई, एचयूएल, एनटीपीसी, एलएंडटी और नेस्ले के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया के ज्यादातर बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों पर दबाव बना हुआ है। मंगलवार को अमेरिका के बाजार गिरकर बंद हुए थे। ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.69 डॉलर प्रति बैरल पर है। एफआईआई की ओर से सोमवार को 2,324.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए थे।

 

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 79.27 अंक या 0.12 प्रतिशत चढ़कर 65,401.92 अंक पर और निफ्टी 6.25 अंक या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 19,434.55 पर बंद हुआ।