सीजे ने पूछा एएसआई की लीगल आइडेंटिटी क्या है? एएसआई अधिकारी ने बताया कि 1871में ए एस आई गठित हुआ मानुमेंट संरक्षण के लिए। यह मानीटर करती है पुरातत्व अवशेष का।
वर्ष में 1951 यूनेस्को ने संस्तुति की एएसआई को पुरातात्विक अवशेषों के बायोलॉजिकल संरक्षण करने की। एएसआई अधिकारी ने कहा हम डगिंग नहीं करने जा रहे। कोर्ट में आज 3.16बजे यह सुनवाई शुरू हो गई ,नियत समय से थोड़ा पहले।
चीफ जस्टिस ने बेंच सेक्रेटरी से कहा था कि कि पक्षकार आ जाएं तो इनफॉर्म कर दीजिए। पक्षकार कोर्ट रूम में पहुंचे तो सुनवाई शुरू कर दी गई। बता दें कि इससे पहले बुधवार को कहा गया था कि 3.30 बजे सुनवाई होगी।