News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली प्रयागराज राष्ट्रीय लखनऊ

Gyanvapi Case इलाहाबाद HC में ज्ञानवापी प्रकरण में सुनवाई शुरु ASI ने कहा- हम डगिंग करने नहीं जा रहे –


प्रयागराज, । ज्ञानवापी सर्वे मामले की सुनवाई के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस प्रीतिकर दिवाकर ने फिर सुनवाई शुरू कर दी है। याची अधिवक्ता ने एक एस आई के हलफनामे का जवाब दाखिल किया।

सीजे ने पूछा एएसआई की लीगल आइडेंटिटी क्या है? एएसआई अधिकारी ने बताया कि 1871में ए एस आई गठित हुआ मानुमेंट संरक्षण के लिए। यह मानीटर करती है पुरातत्व अवशेष का।

वर्ष में 1951 यूनेस्को ने संस्तुति की एएसआई को पुरातात्विक अवशेषों के बायोलॉजिकल संरक्षण करने की। एएसआई अधिकारी ने कहा हम डगिंग नहीं करने जा रहे। कोर्ट में आज 3.16बजे यह सुनवाई शुरू हो गई ,नियत समय से थोड़ा पहले।

चीफ जस्टिस ने बेंच सेक्रेटरी से कहा था कि कि पक्षकार आ जाएं तो इनफॉर्म कर दीजिए। पक्षकार कोर्ट रूम में पहुंचे तो सुनवाई शुरू कर दी गई।‌ बता दें क‍ि इससे पहले बुधवार को कहा गया था कि 3.30 बजे सुनवाई होगी।