Latest News धर्म/आध्यात्म साप्ताहिक

Hartalika Teej 2021: इन 5 मुहूर्त में भूलकर भी न करें हरतालिका तीज व्रत की पूजा,


  • सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य देने वाली हरतालिका तीज व्रत आज यानी 9 सितंबर को है. आइये जानें हरतालिका तीज व्रत की पूजा किस-किस मुहूर्त करें और किसमें न करें?

Hartalika Teej 2021 Shubh Muhurt: सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य देने वाली हरतालिका तीज व्रत आज यानी 9 सितंबर बृहस्पतिवार को है. पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज व्रत हर साल भादो माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.

इस तिथि को पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए सुहागिनें देवी पार्वती और भगवान शिव की विधि विधान से पूजा- अराधना करती हैं. इस व्रत में महिलाएं निर्जला व निराहार उपवास रहकर व्रत का पालन करती हैं.

कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज व्रत का उपवास रखती हैं. हरतालिका तीज व्रत को सबसे कठिन व्रतों में जाना जाता है.

इस बार हरतालिका तीज पर रवियोग का महासंयोग बन रहा है. ऐसे में इस बार की हरतालिका तीज व्रत की पूजा मनोकामना पूर्ण हेतु अति उत्तम है. व्रतधारियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वे नीचे दिए गए इन 5 मुहूर्त में हरतालिका तीज व्रत का पूजन भूलकर भी न करें.

इन मुहूर्त में  करें हरतालिका तीज व्रत की पूजा

    • राहुकाल – आज 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक.
    • यमगंड – आज गुरुवार को सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक.
    • गुलिक काल – गुरुवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक.
    • दुर्मुहूर्त काल – आज 9 सितंबर को दोपहर 11 बजकर 53 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक.

वर्ज्य काल- आज 9 सितंबर दिन बृहस्पतिवार को मध्यरात्रि 11 बजकर 50 मिनट से 01 बजकर 20 मिनट तक.