Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Home-Car Loan सस्‍ता होगा या नहीं, RBI अगले हफ्ते लेगा फैसला


नई दिल्‍ली, । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक का शेड्यूल जारी कर दिया है। RBI ने कहा है कि उसकी मौद्रिक नीति समिति (MPC) इस वित्त वर्ष (FY23) में छह बैठकें करेगी, जिसकी पहली बैठक आने वाले सप्ताह में होनी है। केंद्रीय बैंक की नीति कहती है कि दर-निर्धारण पैनल को एक वर्ष में कम से कम चार बैठकें करनी चाहिए और एक साल के लिए बैठक का कार्यक्रम उस वर्ष की पहली बैठक से कम से कम एक सप्ताह पहले छप जाना चाहिए। एनालिस्‍ट का कहना है कि RBI मुद्रास्‍फीति की दर पर नियंत्रण के लिए उपाय जारी रखेगा।

8 अप्रैल तक MPC की बैठक

रिजर्व बैंक के मुताबिक मौद्रिक नीति के फैसले पर पहुंचने के लिए पैनल अगले हफ्ते 6 से 8 अप्रैल के बीच बैठक करेगा। Axis Bank में चीफ इकोनॉमिस्‍ट सौगत भट्टाचार्य ने कहा कि वैश्वि‍क हालात को देखते हुए रिजर्व बैंक यथास्थिति बकरार रखेगा। व्यापक रूप से यह उम्मीद की जाती है कि प्रमुख दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। 6 से 8 अप्रैल को MPC की बैठक के बाद पैनल की बैठक 6 से 8 जून, 2 से 4 अगस्त, 28 से 30 सितंबर, 5 से 7 दिसंबर और 6 से 8 फरवरी, 2023 को होगी। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और मुद्रास्फीति की चिंताओं के साथ केंद्रीय बैंक के पास महंगाई के पहले के अनुमान पर पहुंचने का प्रयास करेगा।