Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

HP: चंबा और आसपास के जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके,


शिमला, हिमाचल प्रदेश के चंबा और इसके आसपास के जिलों में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव सुदेश मोक्ता ने बताया कि भूकंप शुक्रवार रात को आया था और भूकंप का केंद्र चंबा जिले के तिस्सा इलाके के पास धार मक्कन था। झटके कुछ सेकंड तक रहे, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने कहा कि अब तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी चंबा में भूकंप आते रहे हैं। इससे पहले 16 नवंबर को भी प्रदेश के मंडी कुल्लू, कांगड़ा, बिलासपुर, शिमला में भी तीन से पांच सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।