Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Huawei कंपनी की पैरवी के अलावा सीमा मुद्दों पर भारत की स्थिति को चुनौती दे रहे हैं जयराम रमेश: महेश जेठमलानी


नई दिल्ली, वरिष्ठ वकील तथा राजनीतिज्ञ महेश जेठमलानी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर चीनी सरकार का समर्थन करने का आरोप लगाया है। महेश जेठमलानी ने आगे कहा, मैंने एक लिंक शेयर की है, जिसमें वो चीन, उनकी प्रशंसा कर रहे हैं और भारत सरकार से कहा जा रहा है कि जयराम रमेश की बातों पर ध्यान दिया जाए। एम. जेठमलानी ने आगे कहा, ‘मुझे डर है कि वो संवेदनशील सीमा मुद्दों पर भारत की स्थिति को चुनौती दे रहे हैं।

हुवेई की पैरवी कर रहे हैं जयराम रमेश: एम. जेठमलानी

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की पृष्ठभूमि वाले किसी व्यक्ति को लेकर चिंता होनी चाहिए। अगर कोई भारत विरोधी और चीन के समर्थन में पक्ष ले रहा है, तो इस पर विचार होना चाहिए कि क्या वह भारत के लिए चिंता कर रहा है या किसी हित के लिए ऐसा बोल रहा है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘साल 2005 से जयराम रमेश भारत में चीनी टेलीकॉम कंपनी हुआवेई (Huawei) की गतिविधियों के लिए पैरवी कर रहे हैं (नीचे उनकी पुस्तक के अंश देखें) हुआवेई को सुरक्षा खतरे के रूप में कई देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया है। जयराम रमेश अब भारत सरकार के चीन के रुख पर सवाल उठाते हैं। उन्हें हुवेई से अपने संबंधों का खुलासा करना चाहिए।’