Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Hyundai पर भड़का लोगों का गुस्सा, #BoycottHyundai हुआ ट्रेंड तो कंपनी ने जताया खेद


नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई पाकिस्तान के ट्वीट को लेकर अभी भी सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। हुंडई की पाकिस्तान यूनिट ने कश्मीर पर सोशल मीडिया पर एकजुटता संदेश साझा करते हुए विवादित पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद भारत के लोगों ने हुंडई इंडिया को इसका जवाब देने को कहा, जिसके बाद हुंडई इंडिया ने कई लोगों को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद ट्वीटर पर Boycott Hyundai ट्रेंड करने लगा। इस मामले को लेकर दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस पोस्ट के लिए खेद व्यक्त किया।

कंपनी ने दी सफाई

कंपनी ने इस मामले को लेकर अपने बयान में कहा कि एक व्यावसायिक नीति के रूप में, हुंडई मोटर कंपनी किसी विशिष्ट क्षेत्र में राजनीतिक या धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करती है। इसलिए यह स्पष्ट रूप से हुंडई मोटर की नीति के खिलाफ है। हुंडई मोटर ने कहा कि कंपनी कई दशकों से भारत में निवेश कर रही है और भारतीय ग्राहकों के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। हमें इस अनौपचारिक सोशल मीडिया गतिविधि से भारत के लोगों को हुई आहत के लिए गहरा खेद है। गलत पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया है, क्योंकि हुंडई ब्रांड का नाम दुरुपयोग किया गया है। कंपनी ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम भविष्य में ऐसे घटना को रोकने के लिए काम कर रहे हैं। हमारा अनऑथराइज्ड नॉन बिजनेस पोस्ट से कोई लेना देना नहीं है। इसे हम दृढ़ता से रिजेक्ट करते हैं।

हुंडई पाकिस्तान के ट्वीटर हैंडल से जैसे ही यह पोस्ट निकला, उसके कुछ ही देर बाद ट्वीटर पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। यह पोस्ट जल्द ही वायरल हो गया और भारतीय लोगों ने इसके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर #BoycottHyundai ट्रेंड करने लगा, जिसके तुरंत बाद मामला तूल पकड़ता देख हुंडई पाकिस्तान ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक सोशल मीडिया के दिग्गजों ने उसका स्क्रीन शॉट्स ले लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके बाद लोगों की नाराजगी बढ़ते देख हुंडई इंडिया ने रविवार रात को इस पूरे मामले पर सफाई दी है।