नई दिल्ली। । आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए बना विपक्ष गठबंधन आई.एन.डी.आई.ए. का कुनबा बिखरने लगा है। हिंदी हार्टलैंड यानी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली पराजय ने विपक्षी गठबंधन की एकता में दरार पैदा कर दिया है।
इस गठबंधन की अब तक अगुआई करने वाली कांग्रेस के साथ अब ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और नीतीश कुमार जैसे नेता खड़े नहीं होना चाहते। 6 दिसंबर को होने वाली आई.एन.डी.आई. की बैठक में शामिल होने से टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इनकार कर दिया है।
अखिलेश यादव भी बैठक में नहीं होंगे शामिल
वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बैठक में शामिल होने की योजना नहीं बनाई है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले चार राज्यों में हाल के विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद, सपा प्रमुख ने सोमवार को कहा कि वह निराश नहीं हैं और उम्मीद जताई कि 2024 के लोकसभा चुनावों में परिणाम अलग होंगे।
चुनाव में कांग्रेस की रणनीति सही नहीं थी: ममता बनर्जी
दरअसल, गठबंधन में शामिल पार्टियों ने पिछले कई मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस से चर्चा की, लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया। तीन राज्यों में मिली हार के बाद टीएमसी नेता और सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस की चुनाव में रणनीति ही सही नहीं थी।
सोमवार (04-12-23) को अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि कांग्रेस जो बात कहती है उसे व्यवहार में भी लाने की जरूरत है। बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पर अखिलेश यादव ने जमकर हमला बोला था। जेडीयू के नेता ने कहा कि साल 2024 के लिए भरोसेमंद नेता की जरूरत है।
ममता बनर्जी का रवैया चुनाव से पहले भी ऐसा ही था: अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस ने भी टीएमसी नेता के ऐसे बयानों पर प्रतिक्रिया दी है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी का रवैया चुनाव से पहले भी ऐसा ही था। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव होने के बावजूद, ममता ने कभी भी लोगों से भाजपा को हराने के लिए विपक्ष को वोट देने की अपील नहीं की।
भाजपा भी ले रही फूट पर चुटकी
आगामी आई.एन.डी.आई. गठबंधन की बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का कहना है, “ममता बनर्जी समझ गई हैं कि आई.एन.डी.आई. गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है, इसलिए वह बैठक में भाग नहीं ले रही हैं।”
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
6 दिसंबर को I.N.D.I.A. को होने वाली बैठक में 5 राज्यों मे चुनाव नतीजों पर चर्चा की उम्मीद है। वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे से लेकर गठबंधन के संयोजक के नाम समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।