Latest News खेल

ICC का बड़ा ऐलान, Commonwealth Games 2022 में इन 6 टीमों ने किया क्वालीफाई


  1. नई दिल्ली, । अगले साल इंग्लैंड में होने वाले कॉमन वेल्थ गेम्स में खेलने वाली क्रिकेट टीमों के नाम सामने आ गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को उन टीमों के नाम की घोषणा की जो 2022 में होने वाले इस गेम्स में जगह बनाने नें कामयाब रहे हैँ। इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली टीमों के नाम की घोषणा करने वाली आइसीसी पहली संस्था है। अगले साल 28 जुलाई से आठ अगस्त के बीच इन खेलों का आयोजन इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में होने वाला है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, कैरिबियन क्षेत्र टीम और और मेजबान इंग्लैंड ने इसमें क्वालीफाई किया है।

आइसीसी और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने सोमवार को 2022 कॉमनवेल्थ में भाग लेने वाली महिला क्रिकेट टीम के नामों की घोषणा की। 22 साल के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट टीमें इसमें भाग लेने जा रही है। साल 1998 में पुरुष टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में प्रतियोगिता हुई थी। क्वालुमपुर में हुए इस कॉमनवेल्थ गेम्स में साउथ अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी थी।

अगले साल के इस प्रतियोगिता के लिए 5 टीमें होंगी जो मेजबान इंग्लैंड के साथ इसका हिस्सा बनेंगी। टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम को शामिल किया गया है। 1 अप्रैल 2021 को आइसीसी द्वारा जारी महिला टी20 रैकिंग में टॉप स्थान हासिल करने वाली टीमों को ही क्वालीफिकेशन मिली है।