नई दिल्ली, । एश्ले गार्डनर और पेरी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आइसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 14वें मुक़्क़बले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। पेरी और गार्डनर ने 3-3 विकेट लिए और वेस्टइंडीज टीम को कम स्कोर पर रोक दिया। इससे पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम महज 131 रन बनाकर आल आउट हो गयी थी जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रिचेल हेन्स के नाबाद 83 रनों के दम पर 46वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक रन कप्तान स्टेफैनी टेलर के बल्ले से निकला उन्होंने 50 रन की पारी खेली।
हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और तीसरे ओवर में 6 रन के स्कोर पर उसने 2 विकेट गवां दिए थे लेकिन मूनी और हेन्स की पारी ने टीम की मुश्किलें आसान कर दी। मूनी ने नाबाद 28 रनों की पारी खेली।
ये टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी जीत है और पाइंट्स टेबल पर वो 4 मैच में 4 जीत दर्ज कर शीर्ष पर पहुंच गई है। इस सूची में भारत की टीम तीसरे नंबर पर है उसने 3 में से 2 में जीत दर्ज की है।