Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

IIT जम्मू से मनोज सिन्‍हा ने शुरू की ग्रीन जेएंडके ड्राइव,


  • जम्‍मू कश्‍मीर के उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने शुक्रवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जम्मू से ‘ग्रीन जम्मू-कश्मीर ड्राइव-2021’ का शुभारंभ किया. इस अभियान के तहत जम्‍मू-कश्‍मीर में 1.30 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. इस अभियान का शुभारंभ करते हुए मनोज सिन्‍हा ने आईआईटी परिसर में एक ‘कप्रेसस’ का पौधा लगाया.

उप- राज्‍यपाल ने इस अवसर पर कहा कि ग्रीन जम्मू-कश्मीर ड्राइव का उद्देश्य सभी हितधारकों, विशेष रूप से ग्राम पंचायतों, महिलाओं, छात्रों, शहरी स्थानीय निकायों, संस्थानों और गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी के साथ बड़े पैमाने पर अभियान को जन आंदोलन बनाना है. उन्‍होंने कहा कि हमारा उद्देश्‍य दो-तिहाई भौगोलिक क्षेत्रों को वृक्षों से भरना है. उन्‍होंने कहा क‍ि जम्‍मू कश्‍मीर में वन एवं वृक्षों का आवरण लगभग 55 फीसदी है, जोकि राष्‍ट्रीय औसत 24.56 प्रतिशत से अधिक है.

मनोज सिन्‍हा ने कहा क‍ि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि वर्तमान समय में जहां दुनिया इस क्षेत्र में कठिन चुनौतियों का सामना कर रही है, वहीं जम्‍मू कश्‍मीर क्षेत्र के लोग और सरकारी तंत्र अपनी जिम्‍मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं.

नई ग्रामीण आर्थिक क्रांति देख रहा है जम्मू-कश्मीर: मनोज सिन्हा

वहीं, मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश एक नई ग्रामीण आर्थिक क्रांति देख रहा है जो पिछले सात दशकों में कभी नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि प्रशासन इस वर्ष प्रदेश में 26 मोबाइल पशु चिकित्सालय स्थापित करने के अलावा 800 नई डेयरी इकाइयां स्थापित करने की योजना बना रहा है.