Latest News नयी दिल्ली बिजनेस महाराष्ट्र राष्ट्रीय

IMC 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया Jio Glass का अनुभव, जानियेIMC 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया Jio Glass का अनुभव, जानिये कैसे काम करते हैं ये ग्लास कैसे काम करते हैं ये ग्लास


नई दिल्ली, । IMC 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रगति मैदान में आज 1 अक्टूबर को Indian Mobile Congress (IMC 2022) की शुरूआत के साथ देश में 5जी सेवा भी लांच की है। प्रगति मैदान में लगी एग्जिबिशन में पीएम मोदी ने अपना समय निकाल कर नई टेक्नोलॉजी को समझा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान रिलायंस जियो के नए Jio Glass के जरिए 5G का भी अनुभव लिया। जियो ग्लास कंपनी के ऐसे स्मार्ट ग्लास है, जिसका निर्माण वर्चुअल स्पेस को 3D अवतार व होलोग्राफिक कॉन्टेंट के जरिए और भी ज्यादा इनएक्टिव बनाने के लिए किया गया है।

Jio Glass का डेमो दिया गया पीएम मोदी को

5G सेवा लॉन्च करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने IMC 2022 के पवेलियन में जाकर 5जी टेक्नोलॉजी से लैस नए-नए डिवाइस की जानकारी लेकर उनको समझा और उनका अनुभव भी लिया। इन डिवाइस में Jio Glass भी शामिल है, इसका डेमो मुकेश अंबानी और उनके पुत्र आकाश अंबानी ने पीएम मोदी को दिया। साथ ही इस ग्लास से जुड़ी सभी जानकारी भी उनको दी गई। इसके बाद प्रधानमंत्री ने जियो ग्लास पहनकर खुद इसका अनुभव लिया।

कैसे है Jio Glass?

पिछले दिनों आयोजित हुई रिलायंस कंपनी की Annual General Meeting (AGM) 2022 के दौरान ही Jio Glass को कंपनी ने पेश किया था। कंपनी के अनुसार इस डिवाइस के इस्तेमाल से वर्चुअल स्पेस पहले से बेहतर दिखेगा। जियो ने इसमें 3D अवतार, होलोग्राफिक कंटेंट और नॉर्मल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी सुविधा दी है। इस ग्लास का वजन 75 ग्राम है और यह पर्सनलाइज्ड ऑडियो फीचर के साथ आता है। जियो ग्लास के प्रयोग से 3D अवतार का इस्तेमाल करके वर्चुअल वर्ल्ड में बातचीत पहले से शानदार बनाई जा सकती है। कंपनी के अनुसार शुरू में इसमें 25 ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा ई-लर्निंग व एजुकेशनल कामों के लिए भी जियो ग्लास का प्रयोग किया जा सकेगा।