- नई दिल्ली, सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (104 नाबाद) और कैमरुन ग्रीन (49 नाबाद) की नाबाद 85 रन की साझेदारी की बदौलत गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन 90 ओवर में 255/4 रन बना लिए। पहला दिन उस्मान ख्वाजा के नाम रहा। भारत की तरफ से शमी ने दो विकेट झटके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। लेफ्ट हैंड ओपनर उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट करियर का 14वां शतक जड़ा। पहले दिन भारतीय गेंदबाज कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सके। दूसरे दिन भारतीय टीम को कंगारुओं की पहली पारी को जल्द से जल्द समेटना होगा।
अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी ने पहले दिन 17 ओवर की गेंदबाजी में 65 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि उमेश यादव ने 15 ओवर में 58 रन खर्च किए और उनके कोई सफलता हाथ नहीं लगी। रविचंद्रन अश्विन ने 25 ओवर में 57 रन देकर 1 विकेट हासिल किया, जबकि रवींद्र जडेजा ने 20 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किए।
-
12:51 PM, 10 Mar 2023
IND vs AUS live score: ग्रीन-ख्वाजा के बीच 200 से ज्यादा रन की साझेदारी
उस्मान ख्वाजा को भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में कैमरन ग्रीन का बखूबी साथ मिला और दोनों के बीच अब तक 200 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। कैमरन ग्रीन ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कितने विशाल स्कोर तक जाएगी।
128 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 374/4। उस्मान ख्वाजा 160* और कैमरन ग्रीन 112* रन बनाकर खेल रहे हैं।
-
12:27 PM, 10 Mar 2023
IND vs AUS live score: ग्रीन ने जमाया शतक
कैमरन ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। ग्रीन ने जडेजा द्वारा किए पारी के 122वें ओवर की दूसरी गेंद पर कट शॉट खेलकर बाउंड्री जमाई और शतक पूरा किया। उन्होंने 143 गेंदों में 16 चौके की मदद से सैकड़ा पूरा किया। ख्वाजा के साथ ग्रीन की साझेदारी 185 रन की हो चुकी है।
122 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 355/4। उस्मान ख्वाजा 153* और कैमरन ग्रीन 100* रन बनाकर खेल रहे हैं।
-
12:16 PM, 10 Mar 2023
IND vs AUS live score: दूसरे सत्र का खेल शुरू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। कैमरन ग्रीन शतक के करीब हैं जबकि भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है। उस्मान ख्वाजा एक छोर से टिककर शानदार पारी खेल रहे हैं।
120 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 349/4। कैमरन ग्रीन 96* और उस्मान ख्वाजा 151* रन बनाकर खेल रहे हैं।
-
11:35 AM, 10 Mar 2023
IND vs AUS live score: लंच ब्रेक- पहला सत्र ऑस्ट्रेलिया के नाम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल पूरा हो चुका है। उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों के हाल पस्त किए और उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं करने दी। ग्रीन अपने शतक से 5 रन दूर हैं जबकि ख्वाजा ने 150 रन पूरे कर लिए हैं। दोनों के बीच अब तक 177 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में बिना किसी नुकसान के 92 रन बनाए।
119 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 347/4। उस्मान ख्वाजा 150* और कैमरन ग्रीन 95* रन बनाकर खेल रहे हैं।
-
11:30 AM, 10 Mar 2023
IND vs AUS live score: उस्मान ख्वाजा के 150 रन पूरे
उस्मान ख्वाजा ने मोहम्मद शमी द्वारा किए पारी के 117वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जमाकर अपने 150 रन पूरे किए। उन्होंने 346 गेंदों में 20 चौके की मदद से 150 रन पूरे किए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन सुबह के सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया और भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी हैं।
118 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 338/4। उस्मान ख्वाजा 150* और कैमरन ग्रीन 86* रन बनाकर खेल रहे हैं।
-
11:13 AM, 10 Mar 2023
IND vs AUS live score 4th test day-2: भारतीय गेंदबाज पस्त, ऑस्ट्रेलिया मस्त
कैमरन ग्रीन और उस्मान ख्वाजा के सामने भारतीय गेंदबाज पूरी तरह पस्त नजर आ रहे हैं। भारतीय गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करने का कोई तरीका नहीं खोज पा रहे हैं। कैमरन ग्रीन अपने शतक से 17 रन दूर हैं जबकि ख्वाजा 150 रन बनाने के करीब पहुंच गए हैं।
114 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 325/4। उस्मान ख्वाजा 140* और कैमरन ग्रीन 83* रन बनाकर खेल रहे हैं।
-
10:45 AM, 10 Mar 2023
IND vs AUS live score: ऑस्ट्रेलिया 300 रन के पार
भारतीय गेंदबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के सामने पूरी तरह पस्त नजर आ रहे हैं। अहमदाबाद की पिच पर दोनों बल्लेबाज अच्छी तरह जम चुके हैं और भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और जिस तरह दोनों बल्लेबाज खेल रहे हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि मेहमान टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में जरूर सफल होगी।
109 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 301/4। उस्मान ख्वाजा 133* और कैमरन ग्रीन 66* रन बनाकर खेल रहे हैं।
-
10:15 AM, 10 Mar 2023
IND vs AUS live score: ख्वाजा-ग्रीन के बीच शतकीय साझेदारी
उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है। दोनों बल्लेबाज क्रीज पर जमे हुए हैं और शतकीय साझेदारी कर चुके हैं। कैमरन ग्रीन अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और दोनों बल्लेबाज रन लेने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं। भारतीय गेंदबाज पूरी तरह बेअसर नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा की कोई चाल कामयाब होती नहीं दिख रही है।
103 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 278/4। उस्मान ख्वाजा 116* और कैमरन ग्रीन 60* रन बनाकर खेल रहे हैं।
-
09:53 AM, 10 Mar 2023
IND vs AUS live score: ग्रीन-ख्वाजा की दमदार शुरुआत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। कैमरन ग्रीन और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन शानदार शुरुआत दिलाई है। ग्रीन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बेहद मजबूत है और वो विशाल स्कोर की तरफ अग्रसर है।
96 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 267/4। उस्मान ख्वाजा 111* और कैमरन ग्रीन 54* रन बनाकर खेल रहे हैं।
-
09:47 AM, 10 Mar 2023
Ind vs Aus 4th Test Live Score:
Ind vs Aus 4th Test Live Score: मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, स्कोर: 265-4
ग्रीन- 54 नाबाद
ख्वाजा- 109 नाबाद