Latest News खेल

IND vs AUS: WTC फाइनल में जगह पक्‍की करते हुए भारत बना बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी चैंपियन, अहमदाबाद टेस्‍ट ड्रॉ


नई दिल्‍ली, । भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा व अंतिम टेस्‍ट सोमवार को ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। दोनों कप्‍तानों ने 78.1 ओवर के बाद आपसी सहमति से मैच ड्रॉ कराने का फैसला किया। भारतीय टीम ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम की।

बता दें कि अहमदाबाद टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और पहली पारी में 480 रन बनाए। जवाब में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 91 रन की बढ़त बनाई। ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 78.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 175 रन बना लिए थे, जब मैच ड्रॉ घोषित किया गया। ऑस्‍ट्रेलिया ने तकनीकी रूप से 10 मिनट पहले ही मैच ड्रॉ करने का फैसला लिया।

अब दोनों टीमों के बीच जून में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्‍लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। न्‍यूजीलैंड के श्रीलंका को पहले टेस्‍ट में मात देते ही भारत की डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में जगह पक्‍की हो गई। यह लगातार दूसरा मौका है जब भारत डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में जगह बनाई हो।

ऑस्‍ट्रेलियाई पारी का हाल

ऑस्‍ट्रेलिया ने सोमवार को अपनी पारी 3/0 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। रविचंद्रन अश्विन ने मैथ्‍यू कुहनेमन (6) को जल्‍द ही एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके ऑस्‍ट्रेलिया को पहला झटका दिया। यहां से ट्रेविस हेड (90) और मार्नस लाबुशेन (63*) ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (139 रन) करके भारतीय गेंदबाजों के हाथ से जीत का मौका छीन लिया। इन दोनों बल्‍लेबाजों ने पहले सत्र में टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया।

चायकाल से कुछ समय पहले अक्षर पटेल ने हेड को क्‍लीन बोल्‍ड करके उन्‍हें शतक बनाने से रोक दिया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 163 गेंदों में 10 चौके और दो छक्‍के की मदद से 90 रन बनाए। इसके बाद लाबुशेन और स्‍टीव स्मिथ (10*) ने 22 रन की साझेदारी करके ड्रॉ की औपचारिकताएं पूरी की। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।