Latest News खेल

Ind vs Eng: चोटिल हुए विराट कोहली, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से हो सकते हैं बाहर – सूत्र


नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फार्म को लेकर लगातार बातें की जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले उनके चोटिल होने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक चोट की वजह से वह पहले मैच में से बाहर रह सकते हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाना है।

पीटीआइ से बात करते हुए बीसीसीआइ के सूत्र ने कहा, “विराट कोहली को पिछले मैच के दौरान ग्रोइन इंजरी हुई थी। इस बात को पक्का नहीं बताया जा सकता है कि उनको बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी है या फिर फील्डिंग करते हुए वह चोटिल हुए थे। चोट की वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से बाहर रह सकते हैं। ग्रोइन इंजरी को आराम की जरूरत है।”

भारत को इंग्लैंड दौरे पर विराट के फार्म की वापसी का इंतजार है। टेस्ट मैच की दोनों पारियों में वह रन बनाने में नाकाम रहे थे। वहीं दो टी20 मुकाबलों मे भी वह 1 और 11 रन की ही योगदान दे पाए थे। तीन मैचों की वनडे सीरीज में फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे।