पीटीआइ से बात करते हुए बीसीसीआइ के सूत्र ने कहा, “विराट कोहली को पिछले मैच के दौरान ग्रोइन इंजरी हुई थी। इस बात को पक्का नहीं बताया जा सकता है कि उनको बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी है या फिर फील्डिंग करते हुए वह चोटिल हुए थे। चोट की वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से बाहर रह सकते हैं। ग्रोइन इंजरी को आराम की जरूरत है।”
भारत को इंग्लैंड दौरे पर विराट के फार्म की वापसी का इंतजार है। टेस्ट मैच की दोनों पारियों में वह रन बनाने में नाकाम रहे थे। वहीं दो टी20 मुकाबलों मे भी वह 1 और 11 रन की ही योगदान दे पाए थे। तीन मैचों की वनडे सीरीज में फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे।