Latest News खेल

IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान,


  • भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

IND vs ENG: भारत के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बुधवार को इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. इधर टीम इंडिया भी सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है और इस वक्त काउंटी इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रही है. इस मैच में टीम के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे टीम के हौसले काफी बुलंद हैं.

ये है इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, बेन स्टोक्स और मार्क वुड.