- भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Lord’s Test) के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन का खेल खेला जाना है. भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 181 रन जोड़कर अपने 6 विकेट गंवा चुकी है और फिलहाल वह इंग्लैंड से 154 रन आगे है. मैच के चौथे दिन टीम इंडिया दिन के पहले ही सत्र में 3 विकेट गंवाकर दबाव में घिर गई थी.
इसके बाद (Ajinkya Rahane) अजिंक्य रहाणे (61) और (Cheteshwar Pujara) चेतेश्वर पुजारा (45) ने उसे दबाव से तो उबार दिया. लेकिन इससे पहले वह भारत को मजबूत स्थिति में लेकर जाते इंग्लिश गेंदबाजों ने दोनों को आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी. (Ravindra Jadeja) रवींद्र जडेजा (3) भी कुछ खास नहीं कर पाए.
ऐसे में अभी तक इंग्लैंड की पकड़ इस मैच में मजबूत दिख रही है. भारत के नजरिए से सिर्फ एक ही बात खास है कि उसके लिए बेखौफ अंदाज में बैटिंग करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत क्रीज पर मौजूद है.