News TOP STORIES खेल

Ind vs Eng, 3rd Test: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी


Ind vs Eng Pink Ballभारत और इंग्लैंड के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। अहमदाबाद के मोटेरा में बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

इंग्लैंड ने तीन बदलाव टीम में किए हैं, जबकि भारतीय टीम भी दो बदलावों के साथ मैदान पर होगी। भारत ने कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। कुलदीप के स्थान पर वॉशिंग्टन सुंदर और मोहम्मद सिराज के स्थान पर जसप्रीत बुमराह की टीम में शामिल किया गया है।

इस स्टेडियम का उद्घाटन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया है। उद्घाटन के ठीक बाद आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति कोविंद समेत उनकी पत्नी सबिता कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरण रिजिजू और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत दर्जनों लोग एकत्रित हुए थे। उद्घाटन से ठीक पहले स्टेडियम का नाम बदला गया, क्योंकि स्पोर्ट्स एन्क्लेव का नाम सरदार वल्लभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव रखा गया है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं क्रिकेट ही नहीं, बल्कि तमाम खेलों के लिए होंगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरेस्टो, जैक क्राउले, डॉम सिब्ले, जो रूट (कप्तान), स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ।