Latest News खेल

Ind vs Eng, Day 5: नॉटिंघम में बारिश का सिलसिला थमा, अंपायर करेंगे जांच


  • भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच नॉटिंघम टेस्ट (Nottingham Test) मैच का आज आखिरी दिन है और भारतीय टीम (Indian Team) आज जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. इंग्लैंड ने शनिवार को भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारत ने एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए थे. टीम को अब 157 रन चाहिए और उसके पास 9 विकेट हैं. टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा (12) और रोहित शर्मा (12) रनचेज को आगे बढ़ाएंगे. लेकिन ये सब सिर्फ तब ही हो पाएगा, जब मैच शुरू होने की स्थिति बन सकेगी. नॉटिंघम में आज सुबह से ही बारिश हो रही है, जो बीच में कुछ देर रुकी जरूर थी, लेकिन फिर से चालू हो गई है. जाहिर तौर पर ऐसे में मुकाबला शुरू होने में आज देरी होगी. इसलिए फिलहाल सिर्फ इंतजार करना होगा.