Latest News खेल

IND vs SA 3rd ODI : साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका, डीकॉक 6 रन बनाकर हुए आउट


नई दिल्ली, । भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं।

आज के मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर टीम की कप्तानी कर रहे हैं। तेंबा बावुमा अस्वस्थ हैं जिस कारण वह आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने तीन बदलाव किए हैं जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है। मार्को यान्सेन और एंजिले फेहलुकवायो को पहली बार इस सीरीज में मौका मिला है।

साउथ अफ्रीका की पारी, डीकॉक जल्दी आउट

साउथ अफ्रीका की तरफ से जानेमन मलान और क्विंटन डीकॉक ने पारी की शुरुआत की। लेकिन जल्द ही डीकॉक के रूप में टीम को पहला झटका लगा। उन्हें 6 रन के निजी स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने आवेश खान के हाथों कैच करवाया।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, रीजा हैंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को यान्सेन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एन्गिडी, ऑनरिक नॉर्खिया

रांची वनडे जीतकर सीरीज में बराबरी करने वाली टीम इंडिया के पास शिखर धवन के नेतृत्व में एक और सीरीज जीतने का मौका है। पिछले मैच में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया था जबकि पूरे सीरीज में शिखर धवन और शुभमन गिल का बल्ला खामोश रहा है। ऐसे में टीम को उम्मीद है कि इस निर्णायक मुकाबले में दोनों टीम को एक अच्छी शुरुआत देंगे।

दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की यही टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा है और वह चाहेगी कि जीत के साथ यहां से जाया जाए। मीडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी शानदार फॉर्म में है। हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और रीजा हैंड्रिक्स जैसे बल्लेबाजी अच्छी लय में हैं।