Latest News खेल

IND VS SA Day-2 : जसप्रीत बुमराह ने झटके 5 विकेट दक्षिण अफ्रीका को लगा सातवां झटका


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को केप टाउन में दूसरे व अंतिम टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। पहले दिन का खेल तेज गेंदबाजों के नाम रहा, जहां कुल 23 विकेट‍ गिरे। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। मगर मोहम्‍मद सिराज (6 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज टीम केवल 55 रन पर ढेर हो गई।

इसके बाद भारतीय टीम की पहली पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 98 रन की बढ़त हासिल की। फिर दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल समाप्‍त होने तक 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 62 रन बनाए। केप टाउन टेस्‍ट के पहले दिन रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी।

याद हो कि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्‍लेइंग 11 में तीन जबकि भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। मेजबान टीम ने गेराल्‍ड कोएत्‍जे की जगह लुंगी एनगिडी, टेंबा बावुमा की जगह ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स को डेब्‍यू का मौका दिया और कीगन पीटरसन की जगह केशव महाराज को शामिल किया गया है। वहीं, भारत ने रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया है।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा।

दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11 – डीन एल्‍गर (कप्‍तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।

4 Jan 20242:27:21 PM

IND vs SA Live Match: जसप्रीत बुमराह ने मारा पंजा

 जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट की दूसरी पारी में पांच विकेट झटक लिए हैं। बुमराह ने केशव महाराज को अपना पांचवां शिकार बनाया। बुमराह ने पारी के 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर महाराज को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। बुमराह ने टेस्‍ट क्रिकेट में 9वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। केशव महाराज ने 4 गेंदों में तीन रन बनाए। रबाडा ने आते ही स्‍ट्राइक रोटेट की। फिर मार्करम ने पांचवीं गेंद पर स्‍ट्रेट ड्राइव जमाकर बाउंड्री हासिल की। आखिरी गेंद पर मार्करम ने बैकवर्ड प्‍वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लेकर स्‍ट्राइक अपने पास रखी।

26 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर 117/7। एडेन मार्करम 62* और कगिसो रबाडा 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

4 Jan 20242:15:49 PM

IND vs SA Live Score: बुमराह ने यानसेन को बनाया अपना चौथा शिकार

 जसप्रीत बुमराह द्वारा किए पारी के 24वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्को यानसेन ने गली में शॉट खेलकर दो रन दौड़े। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारत की पहली पारी के 98 रन की बढ़त के बोझ को उतारा और एक रन की बढ़त हासिल की। चौथी गेंद पर यानसेन ने खूबसूरत चौका जमाया। पांचवीं गेंद पर बुमराह ने मार्को यानसेन को पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह ने ओवर पिच गेंद डाली, जिस पर यानसेन ने ड्राइव लगाई। बुमराह ने शानदार रिफ्लेक्‍स का प्रदर्शन करते हुए कैच लपका। मार्को यानसेन ने 9 गेंदों में दो चौके की मदद से 11 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा। यानसेन के आउट होने के बाद केशव महाराज क्रीज पर आए। इस ओवर में 6 रन बने और एक विकेट आया।

24 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर 103/6। एडेन मार्करम 52* और केशव महाराज 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

4 Jan 20242:09:23 PM

IND vs SA Live Score: एडेन मार्करम ने जड़ा अर्धशतक

 एडेन मार्करम ने दूसरी पारी में शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने मुकेश कुमार द्वारा किए पारी के 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेहतरीन कवर ड्राइव जमाकर बाउंड्री हासिल की और अपना अर्धशतक पूरा किया। मार्करम ने 68 गेंदों में 8 चौके की मदद से अपना पचासा पूरा किया।

23 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर 97/5। एडेन मार्करम 52* और मार्को यानसेन 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।

4 Jan 20242:02:37 PM

IND VS SA Day-2 Live Score: जसप्रीत बुमराह ने वेरनी को भेजा पवेलियन

जसप्रीत बुमराह का जादू केप टाउन में सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने दूसरे दिन वेरेनी के रूप में दिन का दूसरा विकेट लिया और 9 रन पर उन्हें पवेलियन भेजा।

द. अफ्रीका का स्कोर 87 पर 5 विकेट हो गया है।

4 Jan 20241:46:01 PM

IND VS SA Day-2 Live: बुमराह ने लिया दूसरे दिना का पहला विकेट

बुमराह ने दूसरे दिन की अच्छी शुरुआत की। डेविड बेडिंघम 11 रन बनाकर पवेलियन लौट घए हैं। द. अफ्रीका पहले दिन अपने तीन विकेट गंवा चुका था। अब टीम ने बेडिंघम के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया।

टीम का स्कोर 73 रन पर 4 विकेट है।

4 Jan 20241:38:00 PM

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका को विशाल बढ़त की उम्‍मीद

दक्षिण अफ्रीका दूसरे दिन अपनी पारी 62/3 के स्‍कोर से आगे बढ़ाएगी। प्रोटियाज टीम अभी भारत के स्‍कोर से 36 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। एडेन मार्करम क्रीज पर जमे हुए हैं, जिससे मेजबान टीम को बड़ी पारी की उम्‍मीद रहेगी। दक्षिण अफ्रीका की कोशिश विशाल बढ़त हासिल करके भारत का क्‍लीन स्‍वीप करने की रहेगी।