Latest News खेल

Ind vs SL: रवींद्र जडेजा ने तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लगाया शतक


नई दिल्ली, । भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा शतक लगाया। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शतक लगाने की उपलब्धि अपने नाम की तो वहीं भारतीय धरती पर उनका ये दूसरा टेस्ट शतक साबित हुआ। उन्होंने इससे पहले जो टेस्ट शतक लगाया था वो 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था और नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। इस मैच में खबर लिखे जाने तक जडेजा ने 102 रन बना लिए थे।

अश्विन के साथ मिलकर जडेजा ने भारत के लिए टेस्ट में सातवें विकेट के लिए श्रीलंका के खिलाफ की सबसे बड़ी साझेदारी (Highest 7th Wicket partnership for India vs SL)

रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में आर अश्विन के साथ मिलकर भारत के लिए सातवें विकेट के लिए 130 रन की शानदार साझेदारी की। आर अश्विन ने भी पहली पारी में शानदार 61 रन 8 चौकों की मदद से  बनाए। जडेजा और अश्विन ने इस साझेदारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सातवें विकेट के लिए श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकार्ड बना दिया और वीवीएस लक्ष्मण व इरफान पठान का रिकार्ड तोड़ दिया। इससे पहले इन दोनों ने टेस्ट में सातवें विकेट के लिए श्रीलंका के खिलाफ 125 रन की साझेदारी की थी।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 7वें विकेट के लिए भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी-

130 रन – आर अश्विन / रवींद्र जडेजा

125 रन – वीवीएस लक्ष्मण / इरफान पठान

104* रन – एम एस धौनी / युवराज सिंह

टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 7वें नंबर पर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने जडेजा (No.7 Indian batsman Scoring Century vs SL in Test)

टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने के मामले में जडेजा चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले कपिल देव ने एक बार जबकि एम एस धौनी ने दो बार ये कमाल किया था।