- मुंबई, । भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पार्थिव पटेल के पिता अजयभाई पटेल का रविवार को निधन हो गया। इस बात की जानकारी इस क्रिकेटर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। पार्थिव पटेल इस समय इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल का हिस्सा हैं। वे इस समय मुंबई इंडियंस के साथ बतौर टैलेंट स्काउट जुड़े हुए हैं और एक तरह से सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं।
36 वर्षीय पार्थिव पटेल ने ट्वीट करते हुए बताया, “अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे पिता श्री अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का निधन हो गया है। वह 26 सितंबर 2021 को अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हुए। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप उन्हें अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें। उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम नम शिवाय:।” सचिन तेंदुलकर ने भी उनके पिता की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा, “आपके पिता की आत्मा को शांति मिले पार्थिव! इस दुख की घड़ी में आपके पूरे परिवार के साथ मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।” बता दें कि सचिन तेंदुलकर और पार्थिव पटेल साथ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल चुके हैं और इस समय दोनों मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं। सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के आइकोन हैं। वहीं, पार्थिव पटेल मुंबई की टीम के लिए दूर-दूर से टैलेंट लेकर आते हैं।