News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हिजाब विवाद: कर्नाटक मंत्री बोले, कालेजों को फिर से खोलने पर 14 फरवरी को हो सकता है फैसला


बेंगलुरू, हिजाब का विवाद कर्नाटक समेत कई राज्यों में बढ़ता जा रहा है। इस बीच, कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने शुक्रवार को संकेत दिया कि सरकार 14 फरवरी को प्री-यूनिवर्सिटी और डिग्री कालेजों को फिर से खोलने पर फैसला ले सकती है। सरकार ने गुरुवार को हाई स्कूल के छात्रों के लिए कक्षा 10 तक 14 फरवरी से और उसके बाद प्री-यूनिवर्सिटी और डिग्री कालेजों के लिए कक्षाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया था।

शुक्रवार को शिक्षा मंत्री नागेश ने कहा कि हाई स्कूल की कक्षाएं सोमवार को फिर से शुरू होंगी। सोमवार शाम को मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई जाने वाली बैठक के दौरान पीयूसी और डिग्री कालेज के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने के संबंध में निर्णय लेने का प्रयास किया जाएगा।

शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

हिजाब विवाद को लेकर बीते दिनों कर्नाटक के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए थे। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। 14 फरवरी से 10 वीं कक्षा तक के स्कूलों को फिर से खोलने से पहले पुलिस कर्मियों ने कर्नाटक के उडुपी में शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया।