आईपीएल 2021 में आज बहुत बड़ा मैच होना है. आज दो बड़े शहरों की टीमें आमने सामने होने जा रही हैं. आज के मैच में एक बार फिर आईपीएल 2020 के फाइनल में भिड़ने वाली टीमें आमने सामने होंगी. एक तरफ होगी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस दूसरी तरफ होगी रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स. हालांकि आईपीएल 2020 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स का पहला आईपीएल जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया था. अब एक बार फिर उसी तरह का मैच होने की पूरी संभावना है. आज दिल्ली कैपिटल्स के पास मौका होगा कि उस हार का बदला लिया जाए. दिल्ली कैपिटल्स का सामना आईपीएल के 13वें मुकाबले में मंगलवार को पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के साथ होगा.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन की अंक तालिका में दूसरे मुंबई की टीम तीसरे स्थान पर है दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मजेदार होगा. दोनों टीमों का बल्लेबाजी गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है इनके पास विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. दिल्ली मुंबई ने अबतक तीन-तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें एक-एक मैच में दोनों टीमों को हार मिली है. इस मुकाबले में दिल्ली के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी की थी.
रविचंद्रन अश्विन मुंबई के बल्लेबाजों के बीच जंग देखना दिलचस्प होगा. मुंबई की ओर से राहुल चाहर ने मुंबई को दो मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई है. राहुल चाहर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट लिए थे. दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चुनौती एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर खुद को ढालना होगा, जहां वह इस सीजन का पहला मुकाबले खेलेगी. मुंबई की टीम यहां तीन मैच खेल चुकी है.