Latest News खेल

IPL 2022 : 11 ट्राफी आपस में बांटने वाली टीमें प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर,


नई दिल्ली, । वानखेड़े के मैदान पर दिल्ली और कोलकाता के बीच हुए मैच में दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकेट से हराकर अपनी प्लेआफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है लेकिन कोलकाता के लिए प्लेआफ की राह अब नामूमकीन लगने लगी है। इस मैच में मिली हार, कोलकाता के लिए लगातार 5वीं हार थी। अब टीम 9 मैच खेल चुकी है और उसके खाते में केवल 6 अंक हैं। फिलहाल टीम 6 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है।

कोलकाता के अब 5 मैच बचे हैं जिसमें से दो बार उसे लखनऊ से और एक-एक बार क्रमश: मुंबई, राजस्थान और हैदराबाद से खेलना है। यदि कोलकाता ये सारे मैच जीत भी लेती है तो भी उसके खाते में 16 अंक ही होंगे लेकिन टीम की वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए ये किसी भी मायने में संभव नजर नहीं आता है। इस प्रकार पिछले साल की फाइनिल्स टीम इस बार प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।

दूसरी टीम चेन्नई की बात करें तो टीम 2 जीत के साथ 9वें स्थान पर है और प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। टीम के लिए इस सीजन में नए कप्तान के साथ उतरना निराशाजनक रहा है और हर क्षेत्र में टीम कमजोर नजर आई। टीम इस सीजन केवल दो मैच जीत पाई। उसे पहली जीत बैंगलोर के खिलाफ और दूसरी जीत कमजोर मुंबई के खिलाफ मिली है।