Latest News खेल

IPL 2023 की चोट ने Kane Williamson को दिया गहरा दर्द, इस साल नहीं खेल पाएंगे ODI World Cup


नई दिल्‍ली, । न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन आईपीएल 2023 में चोटिल हो गए थे। गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए विलियमसन ने बाउंड्री पर कैच पकड़ने की कोशिश की थी और तब उनके घुटने में चोट लग गई थी। न्‍यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को घोषणा की है कि विलियमसन इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप से बाहर रहेंगे।

स्‍टार बल्‍लेबाज केन विलियमसन को सर्जरी से गुजरना होगा। न्‍यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्‍टीड ने कहा कि 32 साल के विलियमसन का वनडे वर्ल्‍ड कप तक फिट होना मुश्किल है। विलियमसन की कमी न्‍यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है। न्‍यूजीलैंड की टीम ने अब तक वनडे वर्ल्‍ड कप खिताब नहीं जीता है। वो दो बार रनर्स-अप (2015 और 2019) जरूर रही है।

केन विलियमसन ने क्‍या कहा

केन विलियमसन ने अपने बयान में कहा, ‘चोटिल होना निराशानजक है, लेकिन मेरा पूरा ध्‍यान सर्जरी और रिहैब शुरू करने पर है। ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन मैं मैदान में जल्‍द से जल्‍द वापसी के लिए सबकुछ करूंगा।’ विलियमसन को पिछले सप्‍ताह शुक्रवार को बाउंड्री लाइन पर कैच लेते समय चोट लगी थी। वो दो खिलाड़‍ियों के सहारे मैदान से बाहर गए थे।

केन विलियमसन अपने देश के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक हैं। न्‍यूजीलैंड को 2019 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंचाने में केन विलियमसन ने अहम भूमिका निभाई थी और वो प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। न्‍यूजीलैंड को सुपर ओवर ड्रॉ होने के बाद कम बाउंड्री जमाने के कारण खिताब गंवाना पड़ा था। विलियमसन ने दिसंबर में न्‍यूजीलैंड की टेस्‍ट कप्‍तानी छोड़ी थी, लेकिन वो अब भी वनडे और टी20 कप्‍तान हैं।