ऑनलाइन ब्रोकरेज अपस्टॉक्स ने बुधवार को कहा कि वह निवेशकों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में निवेश करने और व्हाट्सएप के माध्यम से डीमैट खाते खोलने की अनुमति देगा। मौजूदा वक्त में कई सारी कंपनियां अपने आइपीओ लॉन्च कर रही हैं।
नई दिल्ली, । आइपीओ में अपना पैसा लगाते समय दिक्कतों का सामना करने वाले लोगों की समस्या को दूर करने के लिए ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म ने एक अनोखी पहल की है। ऑनलाइन ब्रोकरेज अपस्टॉक्स ने बुधवार को कहा कि, वह निवेशकों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में निवेश करने और व्हाट्सएप के माध्यम से डीमैट खाते खोलने की अनुमति देगा। मौजूदा वक्त में कई सारी कंपनियां अपने आइपीओ लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में आइपीओ में निवेश करने वाले लोगों के पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं। लेकिन, अक्सर ही ऐसा देखने को मिलता है कि, लोगों को आइपीओ में पैसा लगाने को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अपस्टॉक्स की यह पहल लोगों की दिक्कतों को दूर करने में काफी सहायक सिद्ध होगी।