News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Israel Hamas War: अस्पताल के सुरंग के अंदर खुफिया रास्ते, एक के बाद एक खुल रहे दरवाजे


 

, गाजा। इजरायल-हमास युद्ध का आज 49वां दिन है और जल्द ही युद्ध विराम के बीच कुछ बंधकों की घरवापसी होने वाली है। हालांकि, फलस्तीनी कैदियों के बदले कुछ इजरायली बंधकों को आतंकियों द्वारा रिहा किया जाएगा।

अस्पताल के नीचे आतंकी सुरंग

इस बीच बुधवार को गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा में हमास आतंकियों का एक और ठिकाना मिल गया है। इजरायली सेना IDF ने इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अस्पताल के उस सुरंग के बारे में बताया। आईडीएफ ने जो वीडियो शेयर किया, उसे गाजा के अस्पताल के नीचे का आतंकी सुरंग माना है। इजरायल का दावा है कि यह अस्पताल आतंकियों का मुख्यालय रहा था।

सुरंग के अंदर भी मिल रहे सुरंग

हाल के वीडियो में इजरायली सेना अस्पताल के आंगन के बीच स्थित एक शाफ्ट में प्रवेश कर रहे हैं, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह एक गलियारे के पास खुलता है।  सोशल मीडिया पर आईडीएफ द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सेना की एक जवान ने अपना अनुभव साझा किया है कि जब उन्हें सुरंग के बारे में पता लगा, तो उनको कैसा महसूस हुआ और वहां पर अंदर क्या-क्या मौजूद था।

गोला-बारूद का ट्रक

आईडीएफ की अधिकारी ने कहा, “हम विशेष बलों की सुरक्षा में एक सुरंग के अंदर गए, क्योंकि वहां पर भारी मात्रा में गोला-बारूद, बंदूक और विस्फोटक मौजूद थे, जिन्हें नष्ट करना बेहद जरूरी था। जब हम पहली बार अंदर गए, तो हमारे साथ स्निफर डॉग्स मौजूद थे, जिन्होंने अंदर गोला-बारूद से भरा एक ट्रक बरामद किया था।”

बुलेट प्रूफ गेट के साथ खत्म हुआ सुरंग

अधिकारी ने कहा, “शाफ्ट में एक विशेष प्रकार का उपकरण उतारा गया, जिसके द्वारा पता लगा कि यहां 10 मीटर एक और शाफ्ट है, जो आगे जाकर एक गलियारे में खुलता है। उसमें आगे बढ़ा गया, तो पता चला कि आगे चलकर बुलेट प्रूफ दरवाजे पर जाकर खत्म होता है, जिस दरवाजे पर गोलियों के कारण छेद हुए थे। जब अंत में उस दरवाजे को खोला गया, तो गहराई में जाकर एक और दरवाजा खुल गया।”

अस्पताल के प्रमुख से पूछताछ जारी

बीती रात को इजरायली सेना ने अल शिफा अस्पताल के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया है। उससे लगातार सख्ती से पूछताछ की जा रही है, लेकिन वह कोई भी जानकारी देने से मुकर रहे हैं। उनका कहना है कि अंदर की इस स्थिति के बारे में उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है।

अस्पताल को बनाया मुख्यालय

फिलहाल, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद झूठे वीडियो और प्रमाण दिखा कर अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। दरअसल,  इजरायली सेना का कहना है कि हमास के लड़ाके खुद को बचाने के लिए अस्पताल का सहारा ले रहे हैं।

पहले भी जारी किया वीडियो

इससे पहले भी एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसके कैप्शन में आईडीएफ ने लिखा था, “क्या दुनिया के लिए यह सबूत काफी नहीं है?” इस वीडियो में रास्ता दिखाया जा रहा है, जो टनल का रास्ता है और वह बाहर की ओर जा रहा है। यह कोई आम सुरंग नहीं था, बल्कि एक ऐसा सुरंग था, जिसमें लंबे समय तक कोई भी आराम से रह सकता है।

इजरायल और हमास आतंकियों के बीच जारी जंग में अब तक 14 हजार से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिसमें पांच हजार से अधिक बच्चे शामिल हैं। वहीं, 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले में 1200 से अधिक इजरायलियों की मौत हो गई थी और आतंकी अपने साथ लगभग 250 इजरायलियों को बंधक बनाकर ले गए थे।