भारतीय निशानेबाज नई दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेज में खेले जा रहे आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World cup) में लगातार सोने पर निशाना लगा रहे हैं. शुक्रवार को भी भारत (India) की एक अनुभवी जोड़ी ने भारत की झोली में पदक डाला है. संजीव राजपूत (Sanjeev Rajput) और तेजस्विनी सावंत (Tejaswni Sawant) ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस मिश्रित टीम स्पर्धा (50 m rifel 3 positions mixed team event) में स्वर्ण पदक (Gold medal) जीता है. भारतीय जोड़ी ने यूक्रेन के सेरही कुलीश और अन्ना इलिना को 31-29 से हराया. यह भारत का अभी तक इस विश्व कप में 11वां स्वर्ण पदक है.
इस अनुभवी जोड़ी के अलावा भारत की एक युवा जोड़ी भी पदक जीतने में सफल रही. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. उन्होंने अमेरिका के तिमोथी शेरी और वर्जिनिया थ्रेशर को 31 . 15 से मात दी. इस विश्वव कप में भारत के कुल पदकों की संख्या 23 हो गई है. उसके हिस्से 11 स्वर्ण के अलावा छह रजत और छह कांस्य पदक आए हैं.
पीछे रहने के बाद वापसी
राजपूत और सावंत एक समय 1-3 से पीछे थे लेकिन फिर 5-3 से बढत बना ली. इसके बाद भी विरोधी टीम ने वापसी का प्रयास किया लेकिन भारतीय जोड़ी ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया. क्वालीफिकेशन में राजपूत और सावंत 588 अंक लेकर शीर्ष पर रहे थे. दोनों ने 294 अंक बनाए. तोमर और चौहान 580 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे थे और कांस्य पदक का मुकाबला खेला.
ऐश्वार्य ने एकल स्पर्धा में जीता था स्वर्ण
ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने दिल्ली विश्व कप के छठे दिन देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था. ऐश्वर्य ने पुरुष 50 मीटर थ्री पॉजिशन इवेंट में 20 साल के इस खिलाड़ी ने 465.5 का स्कोर हासिल करके गोल्ड अपने नाम किया. दूसरे स्थान पर हंगरी के इस्तवान पेनी रहे वहीं तीसरे स्थान पर डेनमार्क के स्टेफन ओलसेन 450.9 रहे. क्वालिफाइंग राउंड में संजीव राजपूत पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन इवेंट में 1172 का स्कोर कर फाइनल राउंड में पहुंचे थे. ऐश्वर्य प्रताप सिंह 1165 का स्कोर कर पांचवें और नीरज कुमार ने आठवें स्थान पर रहे थे. दिग्गज शूटर संजीव राजपूत भी थे जो छठे स्थान पर रहे वहीं नीजर कुमार आठवें स्थान पर रहे.