Latest News खेल

ISSF World Cup: भारतीय निशानेबाजों ने टीम इवेंट में लगाया मेडल पर निशाना


मिस्र (Egypt) की राजधानी काहिरा (Cairo) में खेले जा रहे International Shooting Sport Federation (ISSF) में आखिरकार भारत के हिस्से सफलता हाथ लगी है. मेंस स्कीट औऱ वुमेंस स्कीट सिंगल्स में असफलता हाथ लगने के बाद टीम इवेंट ने भारत के हिस्से पदक आया है. भारतीय पुरुष टीम स्कीट टीम इवेंट में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रही. उसने कजाकस्तान ( Kazakhstan) को कांस्य पदक के मुकाबले में 6-2 से हराया.

भारत की मेंस टीम में माइराज अहमद, अंगद वीर बाजवा और गुरजोत खांगुरा शामिल थे. इन तीनों ने क्वालीफिकेशन राउंड में कुल 491 का स्कोर किया. तीनों ने 25 राउंड शॉट्स खेले. यह तीनों फाइनल में जगह बना सकते थे लेकिन सूट ऑफ में रूस से 6-5 से हार गए.

अंगद ने दिखाया जलवा

कांस्य पदक के लिए जब भारतीय टीम रेंज में उतरी तो तीनों खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी थी क्योंकि सिंग्लस इवेंट में देश के हिस्से सफलता नहीं आई थी. ऐसे में पदक हासिल करने का यह बड़ा मौका था, इस बड़े मौके पर अंगद ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने सभी 16 निशाने सटीक लगाए और भारत को झोली में पदक डाला. स्वर्ण पदक की रेस में रूस ने 6-0 से बाजी मारी.

महिलाओं ने किया निराश

सिंग्लस इवेंट की असफलता को पुरुष निशानेबाजों ने मेंस टीम इवेंट में पीछे छोड़ दिया लेकिन यह काम महिलाएं नहीं कर पाईं. महिला टीम स्कीट इवेंट में गनीमत शेखोन, परीनाज धालीवाल और क्रतिकि सिंह की भारतीय टीम ने भी हालांकि कांस्य पदक के मैच में कदम रखा लेकिन वह पदक नहीं ला सकीं. कजाकस्तान ने भारत को यहां 6-4 से हरा दिया. कांस्य पद के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारतीय टीम ने 462 का स्कोर किया था. रूस के हिस्से स्वर्ण पदक आया. चेक रिपब्लिक ने रजत पदक जीता.