नई दिल्ली, । दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपितों का बांग्लादेशी कनेक्शन खंगाल रही है। क्राइम ब्रांच की तीन अलग-अलग टीमें बंगाल पहुंची हैं। टीम में क्राइम ब्रांच के एएसआइ सुरेश कुमार, कृष्ण पाल और सुमित लामा शामिल हैं। एक टीम अंसार की नानी के घर पहुंचकर उसके नेटवर्क को खंगाल रही है तो दूसरी टीम पूर्वी मिदनापुर जिले के महिषादल इलाके में पहुंची। जहां अंसार का बचपन बीता था। तीसरी टीम गोली चलाने के आरोपित सोनू उर्फ यूनुस के ठिकाने नादिया पहुंची है। सोनू ने हिंसा के दौरान गोली चलाई थी। इस बीच पुलिस को कुछ और जानकारियां हाथ लगी हैं उनको भी ध्यान में रखकर मामले में आगे जांच की जा रही है।
हिंसा के दौरान सक्रिय थे 30 मोबाइल नंबर, सभी बंद
पुलिस सूत्रों की मानें तो जब शोभायात्रा निकल रही थी उस समय अंसार मस्जिद के पास नहीं था। जांच में ये बात सामने आई है कि मस्जिद से किसी ने फोन कर बुलाया था। इसके बाद हिंसा शुरू हुई। हिंसा के दौरान 30 मोबाइल नंबर सक्रिय थे। हिंसा के बाद से ही ये सभी नंबर बंद हैं। फिलहाल पुलिस इन नंबरों के उपयोगकर्ताओं के बारे में जानकारी जुटा रही है।