Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Jammu Kashmir : सेना ने सिंध नदी में फंसे चार लोग बचाए, सोनमर्ग में पिकनिक मनाने आए थे


श्रीनगर, : भारतीय सेना के एक बचाव दल ने सोनमर्ग में सिंध नदी में फंसे चार लोगों को बचाया है। भारतीय सेना की रिपोर्टों के अनुसार, चार लोग सोनमर्ग में पिकनिक मनाने आए थे। जब वह अपने वाहन से बालटाल के पास सिंध नदी को पार कर रहे थे, इसी दौरान पानी के तेज बहाव में वह फंस गए।

अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल-डोमेल में भारतीय सेना की एक बटालियन भी तैनात है। सेना के एक गश्त दल ने सिंध नदी में वाहन और उसमें लोगों को फंसा देखा तो तळ्रंत ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। सेना की एक बचाव टीम को तुरंत ही एक रिकवरी वाहन और उपकरण के साथ मौके पर भेजा गया। वाहन को नदी से निकालने के लिए सेना ने अपने जेसीबी और रिकवरी वाहन को लगाया। कुछ ही देर में सभी चार लोगों को निकाल लिया गया।

बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत अभियान नुकसान का आकलन शुरू, पिछले साल भी आई थी बाढ़ : कारगिल जिले के सांकू इलाके में अचानक बाढ़ आ गई। इससे प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन का अभियान जारी है। सांकू में शुक्रवार की रात को काफी बारिश हुई थी। इससे वहां नाले में अचानक से जलस्तर बढ़ गया। इससे स्टाकपा और उंबा में कुछ घरों को नुकसान हुआ। सड़क भी बह गई। हालात देख प्रशासन लोगों की मदद के लिए आगे आ गया। कारगिल हिल काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसिलर फिरोज खान से भी बाढ़ से हुए नुकसान की जल्द से जल्द मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। इन गांवों में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीमें काम कर रही हैं। रविवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत कार्यों का निरीक्षण किया। सांकू के ऊपरी इलाकों में बारिश के बाद नालों का जल स्तर बढ़ जाने से हर नुकसान होता है। गत वर्ष जुलाई में भी सांकू में अचानक बाढ़ आ गई थी। तब छोटे पुलों समेत कई घरों को नुकसान पहुंचा था।