Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir Army: श्रीनगर में ‘Super-30’ कोचिंग ने किया नए छात्रों का स्वागत


  • सेना के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) डीपी पांडे ने कहा कि वह अब 20 लड़कियों को भी नीट (NEET) एग्जाम के लिए उनका चयन करेंगे. यह काम एक महीने के अंदर किया जाएगा.

श्रीनगर (Srinagar) में सेना की तरफ से सुपर थर्टी कोचिंग (Super Thirty Coaching) के लिए नई छात्रों का स्वागत किया गया. सुपर थर्टी के तहत सेना की सहायता से अब तक घाटी के उन युवाओं की भरपूर सहायता की गई है, जिनकी आर्थिक स्थिति खराब बनी हुई थी. इसकी मदद से कई मेडिकल कैटेगरी में और अन्य मैदान में इन युवाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया और आगे के भविष्य के लिए भी सेना ने नए छात्रों का स्वागत किया.

सेना के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) डीपी पांडे ने कहा कि वह अब 20 लड़कियों को भी नीट एग्जाम के लिए उनका चयन करेंगे. यह काम एक महीने में किया जाएगा. श्रीनगर के आर्मी हेडक्वार्टर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं की एक बड़ी संख्या ने हिस्सा लिया जो अभी नीट की परीक्षा पास कर एमबीबीएस (MBBS) की तैयारी कर रहे हैं और सेना की मदद से उनके भविष्य को बेहतर करने के लिए उन्हें एक दिशा दी जा रही है.