- बरेली, : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में रविवार तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा के दौरान मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिए अंतिम अरदास (श्रद्धांजलि सभा) का आयोजन मंगलवार 12 अक्टूबर को घटना स्थल पर किया जा रहा है। श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने जा रहे राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी को बरेली जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट पर रोक दिया। जयंत चौधरी के रोके जाने से उनके समर्थकों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। ऐसी भी सूचना आ रही है कि एयरपोर्ट पर आरएलडी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है।
बता दें, किसानों की अंतिम अरदास को देखते हुए सरकार भी लखीमपुर खीरी सहित पूरे पश्चिमी यूपी में अलर्ट मोड में है। प्रदेश सरकार को डर है कि उनकी एक चूक से पश्चिमी यूपी का माहौल बिगड़ सकता है। इसीलिए किसी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने पश्चिमी यूपी में 20 आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया है। तो वहीं, किसानों की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी के निकल चुकी है। तो इस बीच राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी को बरेली जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट पर रोक दिया। जयंत चौधरी के रोके जाने से उनके समर्थकों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। ऐसी भी सूचना आ रही है कि एयरपोर्ट पर आरएलडी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है।