Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

JEE Advanced 2024: आज रात 10.30 बजे तक ही कर सकेंगे जेईई एडवांस्ड के लिए अपना पंजीकरण


नई दिल्ली। आइआइटी इंजीनियरिंग अंडर-ग्रेजुएट दाखिले के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। देश भर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में संचालित होने वाले इंजीनियरिंग स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों (BE/BTech) में इस साल दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण (JEE Advanced 2024 Registration) की प्रक्रिया चल रही है। आइआइटी मद्रास द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए छात्र-छात्राएं अपना पंजीकरण आज यानी मंगलवार, 7 मई की रात 10.30 बजे तक ही कर सकेंगे।

 

JEE Advanced 2024 Registration: भरना होगा इतना शुल्क

ऐसे में जिन इच्छुक स्टूडेंट्स ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं किया है, वे इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, jeeadv.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण (JEE Advanced 2024 Registration) के दौरान स्टूडेंट्स को 3200 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 1600 रुपये ही है।

बता दें कि IIT मद्रास ने JEE एडवांस्ड 2024 के लिए पंजीकरण (JEE Advanced 2024 Registration) की प्रक्रिया 16 अप्रैल की शाम 5 बजे से शुरू की थी। वहीं, जो स्टूडेंट्स अपना पंजीकरण आज, 7 मई की रात 10.30 बजे तक शुल्क कर लेंगे, वे निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान 10 मई की शाम 5 बजे तक कर सकेंगे।

स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि IIT मद्रास ने JEE एडवांस्ड 2024 के लिए सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन में सुधार के लिए अलग से कोई समय-सीमा की जानकारी परीक्षा पोर्टल पर प्रकाशित परीक्षा कार्यक्रम में नहीं दी है। ऐसे में स्टूडेंट्स को अपना अप्लीकेशन सबमिट करने से पहले इसमें भरे गए अपने सभी विवरणों की अच्छी प्रकार से जांच कर लेनी चाहिए।