Latest News करियर राष्ट्रीय

JEE Main 2024 Result: फिर उठा स्कोर vs पर्सेटाइल का मुद्दा, NTA से ‘Fairness’ की मांग


नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के वर्ष 2024 के जनवरी में आयोजित पहले सत्र के नतीजों (JEE Main 2024 Result) की घोषणा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आज यानी मंगलवार, 13 फरवरी 2024 को की गई। परिणाम आने के बाद इस परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवार अपने स्कोर इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं। साथ ही, NTA द्वारा साझा किए गए अपडेट के मुताबिक देश भर से 23 स्टूडेंट्स को 100 NTA स्कोर प्राप्त हुए हैं, जिनमें तेलंगाना से सबसे अधिक 6 स्टूडेंट्स हैं।

 

JEE Main 2024 Result: कई स्टूडेंट्स कहा पर्सेंटाइल कैलकुलेशन में गड़बड़ी

जेईई मेन जनवरी 2024 सेशन के नतीजे (JEE Main 2024 Result) चेक करने के बाद कई छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी खुशी जाहिर की तो वहीं कई ऐसे भी स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने पर्सेटाइल के कैलकुलेशन में त्रुटि की बात कही। दिल्ली के एक छात्र अयान अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि वे सेशन 1 की परीक्षा में 27 जनवरी को सम्मिलित हुए थे और उनका स्कोर 300 में से 238 है, जबकि उन्हें 99.088 पर्सेटाइल प्राप्त हुआ है।

“अन्य परीक्षा तिथियों पर सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स, जिनके बराबर स्कोर हैं लेकिन उन्हें बेहतर पर्सेंटाइल मिली है। क्या मेरी गलती है कि मुझे 27 जनवरी की सुबह की पाली मिली? हमने पाली का चुनाव नहीं किया है। करीब 80 अंकों का अंतर है और JEE में यह कोई छोटी बात नहीं है। दुख की बात है कि NTA इस पर ध्यान नहीं दे रहा है,” छात्र ने कहा।

इसी प्रकार एक अन्य स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि 27 जनवरी को परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कई स्टूडेंट्स को 130-140 स्कोर करने के बाद भी 89 पर्सेंटाइल मिली है, जबकि 31 जनवरी की शिफ्ट में सम्मिलित होने वाले कई स्टूडेंट्स को 70-75 स्कोर करने के बाद 89 पर्सेंटाइल मिली है। दूसरी तरफ, एक अन्य स्टूडेंट ने पोस्ट किया कि उसे 142 स्कोर के बाद भी 92 पर्सेंटाइल प्राप्त हुई जबकि 31 जनवरी की दूसरी शिफ्ट के स्टूडेंट का 75-80 स्कोर करने पर ही 92 पर्सेंटाइल मिल गई।

JEE Main 2024 Result: NTA से ‘Fairness’ की मांग

ऐसे ही कई स्टूडेंट्स द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्कोर vs पर्सेटाइल में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए पोस्ट किए जा रहे हैं। इन्हीं के समर्थन में एडुटेक कंपनी मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ एनवी सर ने भी एक्स पर लिखा कि स्कोर और पर्सेंटाइल में काफी अंतर देखने को मिल रहा है, जो कि स्टूडेंट्स के लिए चिंता की बात है। “DG NTA को ‘Fairness’ चेक करने की तुरंत आवश्यकता है। स्टूडेंट्स के सपने दांव पर हैं,” उन्होंने कहा।