Latest News झारखंड नयी दिल्ली रांची राष्ट्रीय

Jharkhand : ऐसे ईडी के हत्थे चढ़ा हेमंत सोरेन का चहेता पंकज मिश्रा, मुख्यमंत्री की भी बढ़ीं मुश्किलें


रांची, Hemant Soren MLA Representative Pankaj Mishra Arrest मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का झारखंड के संताल क्षेत्र में काफी दबदबा रहा है। कहा जाता है कि उनकी मर्जी के बिना संताल इलाके में कोई भी कारोबारी धंधा नहीं कर सकता है। अवैध खनन करने वाले पंकज मिश्रा के दरबार में ही हाजिरी लगाते हैं। झारखंड की भ्रष्ट आइएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद से ही पंकज मिश्रा ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर आ गए थे। पूजा सिंघल के मामले में जब जिला खनन पदाधिकारियों से पूछताछ होने लगी तो हर किसी के जुबान पर पंकज मिश्रा और पूजा सिंघल का ही नाम था। अब पंकज मिश्रा होटवार जेल पहुंच गया है, जहां पहले से पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार भी मौजूद हैं। पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम उछला तो ईडी ने संताल में लंबे समय तक कैंप किया, जिसके बाद वहां के अवैध उत्खनन का पूरा अर्थशास्त्र खंगाला। फिर शुरू हुआ बड़हरवा टेंडर विवाद में मनी लांड्रिंग के तहत ईडी का अनुसंधान।

संताल क्षेत्र में अवैध खनन और तस्करी का किंगपिंग

झारखंड के साहिबगंज जिले के बड़हरवा में टेंडर विवाद के बाद मनी लांड्रिंग का मामला सामने आया था। ईडी की टीम इसी मामले की जांच कर रही थी। पंकज मिश्रा से संताल के क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन और अवैध परिवहन से संबंध रहा है। यह बात भी सामने आई थी कि संताल क्षेत्र से बड़े पैमाने पर पत्थरों की तस्करी बांग्लादेश तक होती है। यह अवैध करोबार पंकज मिश्रा के संरक्षण में ही होता है। ईडी ने संताल में अवैध उत्खनन का अर्थशास्त्र भी खंगाला। ईडी को सूचना थी कि संताल के क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन, परिवहन आदि पर पंकज मिश्रा का सीधा नियंत्रण है। ईडी ने इससे संबंधित दस्तावेजों के आधार पर अवैध खनन, परिवहन के बारे में पंकज मिश्रा से जानकारी ली। इसके बाद मंगलवार को पंकज मिश्रा के करीबी व्यवसायी दाहू यादव को पूछताछ के लिए बुलाया। दाहू यादव ने अपने वकील के माध्यम से ईडी को सूचना भिजवाई कि उनकी मां की तबीयत खराब है, इसलिए वे ईडी के सामने प्रस्तुत होने में असमर्थ हैं।