News TOP STORIES झारखंड राष्ट्रीय

Jharkhand : बाल-बाल बची हावड़ा- मुंबई मेल एक्सप्रेस,


चक्रधरपुर: भाकपा माओवादियों ने बंदी के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ी घटना को अंजाम दिया है । माओवादियों ने लोटापहाड़ व सोनुवा स्टेशन बीच अप रेल लाइन का किलोमीटर पोल नंबर 323/1-3 और डाउन रेल लाइन का किलोमीटर पोल नंबर 323/2-4 के समीप दोनों रेल लाइन को बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया जिससे रेल लाइन में लगे 60 केजी का 6 स्लीपर पूरी तरह छतिग्रस्त हो गए । 25 हजार वोल्ट प्रवाहित ओवर हेड लाइन का तार टूट गया । वही दोनों रेल लाइन बेंड हो गई। इस घटना में मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन ब्लास्ट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गयी ।

छह घंटे तक हावड़ा -मुंबई मुख्य रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप रहा । घटना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी हरकत में आये और लोटापहाड़ स्टेशनों से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों शनिवार की अहले 02:25 बजे से सुरक्षा कारणों से रोक दिया । बम ब्लास्ट शनिवार की अहले सुबह 01:55 बजे हुआ था। इस घटना के बाद से थर्ड रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन शनिवार की सुबह 08:15 बजे तक शुरू हुआ।

मुंबई मेल दुर्घटना से बची

शनिवार की अहले सुबह 01 बजकर 55 मिनट में जैसे ही मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन सोनुआ स्टेशन से खुलकर चक्रधरपुर स्टेशन की ओर आ रही थी इसी दौरान माओवादियों ने ट्रेन को निशाना बनाते हुए ब्लास्ट कर दिया । बम ब्लास्ट के साथ तेज आवाज़ और रेल पटरी पर कंपन महसूस करने के बाद ट्रेन के चालक ने सूझबूझ से काम लिया और ट्रेन रोक दिया । इसके बाद ब्लास्ट की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी। ब्लास्ट की सूचना के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ट्रेनों को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया । आरपीएफ जवान और आरपीएफ के अधिकारी पहुंचे। घटनास्थल पर जाकर आरपीएफ ने देखा कि माओवादियों ने लैंडमाइंस लगाकर लोटापहाड़- सोनुवा स्टेशनों के बीच रेल पटरी को उड़ा दिया है। माओवादियों ने अप-डाउन की दोनों पटरियों में इतना शक्तिशाली बम से ब्लास्ट किया है कि पटरी के ऊपर बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सुबह से रेल पटरी को दुरुस्त करने का काम रेल कर्मचारी कर रहे हैं । घटना स्थल पर आरपीएफ और जिला पुलिस बल की भारी सुरक्षा तैनात की गयी है ।