Latest News झारखंड रांची

Jharkhand CM हेमंत सोरेन के विधायक भाई बसंत सोरेन को भी चुनाव आयोग का नोटिस


रांची, । Jharkhand Breaking News झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। खदान पट्टा अपने नाम पर लेने के मामले में चुनाव आयोग ने उन्‍हें अयोग्‍य ठहराने को लेकर पहले ही नोटिस दिया है। अब उनके विधायक भाई बसंत सोरेन को भी माइंस कंपनी का पार्टनर होने की शिकायत पर निर्वाचन आयोग का नोटिस आया है। भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने ट्विटर पर लिखे संदेश में इसकी सूचना सार्वजनिक की है। निशिकांत ने लिखा- एक नई सूचना दे रहा हूं। चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के छोटे भाई व विधायक बसंत सोरेन जी की सदस्यता समाप्त करने का स्पष्टीकरण पूछा है। इस नोटिस की प्रतिलिपि झारखंड भाजपा को भी दी गई है। बीजेपी इस मामले में शिकायतकर्ता है।

 

बता दें कि इससे पहले हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग ने नोटिस देकर यह पूछा है कि क्‍यों ने आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए। 10 मई तक सीएम हेमंत को अपना पक्ष रखने को कहा गया है। आयोग के मुताबिक जन प्रतिनिधित्‍व कानून की धारा 9ए के तहत हेमंत सोरेन को विधानसभा की सदस्‍यता से अयोग्‍य ठहराया जा सकता है। फिलहाल झारखंड में सियासी हंगामा मचा है। भाजपा इस पूरे मामले में बेहद आक्रामक है। बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, दीपक प्रकाश आदि हेमंत सोरेन से इस्‍तीफा की मांग कर चुके हैं।