News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

J&K: आतंकियों के मंसूबों पर फिरा पानी, सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता,


  • स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही आतंकी, घाटी में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के मंसूबे पाले हुए हैं, लेकिन सुरक्षाबल उतनी ही सतर्कता से उनकी कोशिशों को नाकाम कर रहे हैं. उत्तरी कश्मीर के करनाह इलाके से 15 ग्रेनेड और 5 पिस्टल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. आशंका है कि हथियारों की ये खेप किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश के तहत ही इस्तेमाल की जानी थी. संयुक्त सुरक्षाबलों की टीम ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके में सरकारी स्कूल के पास से ये हथियार बरामद किए गए. सिर्फ हैंड ग्रेनेड ही नहीं पिस्टल और गोलियां भी इलाके से बरामद की गईं.

मिली जानकारी के मुताबिक हथियारों की ये बरामदगी शासकीय हाईस्कूल हजीतारा करनाह के पास से की गई है. सूत्र बताते हैं कि स्थानीय पुलिस और जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान करीब 150 पिस्टल राउंड भी बरामद किए हैं. इसके अलावा 5 पिस्टल, 15 ग्रेनेड, 5 मैगजीन, 3 डेटोनेटर, 999 निशान वाली ब्राउन शुगर का एक पैकेट भी जब्त किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.